मुंबईः शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी का नया पोस्टर मेकर्स ने बुधवार को जारी कर दिया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में शाहिद कपूर अपने पिता होने के कर्तव्य को बखूबी निभाते हुए दिख रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता ग्राउंड में अपने बेटे के जूतों के फीते बांधते हुए देखे जा सकते हैं।
पोस्टर से अंदाज लगाया जा सकता है कि फिल्म में दोनों के बीच का बॉन्ड कितना प्यारा है। यह फिल्म तेलगु फिल्म ‘जर्सी’ का रीमेक है। फिल्म की कहानी एक क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी क्रिकेट में होने वाली राजनीति और क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाती है।
यह भी पढ़ें-यूपीटीईटी पेपर लीक मामलाः अब तक 34 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
फिल्म में क्रिकेटर के किरदार में शाहिद कपूर दोबारा दिखेंगे। इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में शाहिद ने क्रिकेटर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर की पत्नी और पंकज कपूर शाहिद के मेंटर के किरदार में नजर आएंगे। ‘जर्सी’ 31 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)