‘Baagi-4’: साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘बागी’ का चौथे पार्ट की घोषणा हाल ही में की गई थी। इस फिल्म के जरिये टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff ) एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इसी बीच इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस फ्रेंचाइजी की पहली तीन पार्ट को दर्शकों ने खूब सराहा तो चौथे पार्ट में और क्या देखने को मिलेगा? फैंस की उत्सुकता भी काफी बढ़ गई है।
‘Baagi-4’ का नया पोस्टर आया सामने
सोशल मीडिया पर फिल्म ‘बागी-4’ का नया पोस्टर सामने आया है। इस नए पोस्टर के जरिए फिल्म के विलेन का चेहरा सामने आ गया है। फिल्म में विलेन के तौर पर मनोज वाजपेई और जयदीप अहलावत के बाद एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) देखा जा सकता है। इस पोस्टर में संजय दत्त का विलेन लुक आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
अलग अंदाज में नजर आये संजय दत्त
इस पोस्टर में संजय दत्त कुर्सी पर बैठकर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनकी गोद में एक बच्ची लहूलुहान हालत में नजर आ रही है। संजय दत्त (Sanjay Dutt)भी खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर ‘हर आशिक एक विलेन है’ लिखा हुआ है। इस पोस्टर से दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि, एक्टर अपने प्यार को खोने के बाद विलेन बन जाते हैं। इस बीच, बागी-4 को 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने वीडियो पोस्ट कर बीजेपी पर साधा निशाना
इसी बीच एक्टर संजय दत्त ने इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्टर की पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस के लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।