मुंबईः प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी फिल्म के मुख्य किरदारों से जुड़ी कड़ियां सुंदर ढंग से दर्शकों के सामने रख रहे हैं। जिससे दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है।
View this post on Instagram
हाल ही में फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) में भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे प्रभास के किरदार का ऑडियो टीजर रामनवमी (Ram Navami) के दिन के रिलीज किया गया था। जोकि उनके फैंस को काफी पसंद आया था।वहीं अब सीता नवमी के पावन अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है। सीता नवमी पर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ ही ‘राम सिया राम’ का ऑडियो टीजर रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर ऑडियो टीजर को रिलीज करने के साथ इसके कैप्शन में मां सीता का वर्णन किया गया है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..Nora Fatehi Photo: शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन में नोरा फतेही ने बिखेरा…
मां जानकी के रोल में नजर आयेंगी कृति सेनन
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने माता सीता की निस्वार्थता और पवित्रता का वर्णन किया है। उन्होंने कैप्शन में अमर है नाम ‘जय सिया राम’ को छह अलग भाषाओं में लिख कर इस ऑडियो टीजर को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभास (Prabhas), भगवान श्रीराम के रूप में हाथ में धनुष लिए खड़े हैं। वहीं जानकी के रूप में कृति सेनन काफी सुंदर लग रही हैं। इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि मां जानकी के आंखों से आंसू निकल रहे हैं। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के अलावा सैफ अली खान और देवदत्त गजानन नागे भी मुख्य भूमिका में दिखायी देंगे। देवदत्त गजानन भगवान हनुमान की भूमिका में तो सैफ अली खान लंकेश रावण का किरदार निभाते नजर आयेंगे। वहीं, लक्ष्मण की भूमिका में एक्टर सनी सिंह दिखायी देंगे।
View this post on Instagram
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)