Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशतुम बंटने-कटने का राग लिखो...हम तारीख का हिसाब लिखेंगे, यूपी में धुआंधार...

तुम बंटने-कटने का राग लिखो…हम तारीख का हिसाब लिखेंगे, यूपी में धुआंधार पोस्टर वार

Samajwadi Party New Poster , लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ”बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं शनिवार को सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है, ‘तुम बटने-कटने का राग लिखो। हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।”

सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने नई होर्डिंग

दरअसल सपा कार्यालय के बाहर नई होर्डिंग (Samajwadi Party New Poster) सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने लगाया है। इसमें उन्होंने नारों के जरिए यूपी की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है। मोहम्मद इखलाक द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लिखा- ‘तुम बटने-कटने का राग लिखो। हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।” तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे। तुम जमीन पर जुल्म लिखो। हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे।” पोस्टर में महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर छोटी-छोटी तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। तस्वीर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ शिवपाल और आदित्य यादव की फोटो भी लगाई गई है।

ये भी पढ़ेंः- Poster War in UP: यूपी में पोस्ट पर छिड़ी महाभारत ! अखिलेश कृष्ण तो राहुल गांधी बने अर्जुन

इससे पहले राहुल-अखिलेश को कृष्ण-अर्जुन दिखाया गया था

मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार को वाराणसी में भी सपा की ओर से एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में संकल्प 2024 लक्ष्य 2027 लिखते हुए दिखाया गया था। बता दें कि गोरखपुर में भाजपा की ओर से ”बटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर लगाए गए थे। बदले में सपा की ओर से ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ के पोस्टर भी काफी चर्चा में रहे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस पोस्टर वार को उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें