देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

New Parliament: देश को मिली नई संसद, विधि-विधान के साथ लोकसभा में 'सेंगोल स्थापित'

new-parliament-inauguration-pm-modi नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) सुबह रायसीना हिल्स में स्थापित संसद के नए भवन (new parliament) का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद हैं। दोनों ने हवन में हिस्सा लिया। इसके बाद विधि-विधान से पीएम मोदी ने नए भवन में पवित्र राजदंड 'सेंगोल' को स्थापित किया।

संसद के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को किया सम्मानित

नई लोकसभा (new parliament) का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिराला और अन्य मंत्रियों ने सेंट्रल हॉल में जाकर वीर सावरकर को भी श्रद्धांजलि दी। साथ ही नई संसद भवन के अंदर चाणक्य और अखंड भारत की तस्वीर लगाई गई है। संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीनम संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। ये भी पढ़ें..New Parliament: नए संसद भवन का कितने बजे होगा उद्घाटन,यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल प्रधानमंत्री ने आज सुबह 8: 45 पर नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन (new parliament) के उद्घाटन में बहुत छोटी-छोटी बातों का भी बड़ा ध्यान रखा गया है। इन बातों में सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास रखा गया तो सेंगोल के शीर्ष पर स्थित नंदी पूर्व-पश्चिम दिशा में रखी गई। सेंगोल स्थापित करने के बाद दिया जलाकर सेंगोल की पुष्प आराधना प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर के हाथों कराई गई।

उद्घाटन के बाद पीएम ने किया ट्वीट

बता दें कि तमिलनाडु से आए आदिनम संतों ने पीएम नरेन्द्र मोदी को शनिवार को नई दिल्ली में पवित्र राजदंड 'सेंगोल' सौंपा था। नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है-'पूरा देश तमिलनाडु की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करता है। नए संसद भवन में इस महान राज्य की संस्कृति को गौरवान्वित होते देखना वास्तव में खुशी की बात है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है- भारत की नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है। यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य के लिए जीवंत आकांक्षाओं को दर्शाता है।'   पीएम मोदी के आगे के कार्यक्रम का शेड्यूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के दूसरे चरण के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे संसद पहुंचेंगे। मुख्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति और सांसद नए संसद भवन के अंदर लोकसभा कक्ष पहुंचेंगे। कार्यक्रम का दूसरा चरण दोपहर 12:07 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। राष्ट्रगान के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश 12:10 बजे स्वागत भाषण देंगे। स्वागत भाषण के बाद संसद पर बनी दो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश दोपहर करीब 12.30 बजे राज्यसभा के सभापति व उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बधाई संदेश पढ़ेंगे। new-parliament-building-inauguration दोपहर 12:43 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का भाषण निर्धारित है। आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष को संसद भवन का संरक्षक माना जाता है। संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर दोपहर 1 बजे 75 रुपये का नया सिक्का और स्टांप जारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर अपना भाषण शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा महासचिव धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे और इसके साथ ही नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)