देश Featured दिल्ली

New Parliament: नए संसद भवन का कितने बजे होगा उद्घाटन,यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

new-parliament-building-inauguration नई दिल्लीः नए संसद भवन इमारत (New Parliament) उद्घाटन के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 मई को पूरे वैदिक विधि-विधान से पूजा और हवन करने के बाद नया संसद भवन देश की जनता को समर्पित करेंगे। नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू होने की संभावना है। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति से विशेष पूजन व हवन से होगी।

ये है संसद भवन के उद्घाटन का पूरा कार्यक्रम :

सूत्रो द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी पूजा और हवन के कार्यक्रम के लिए सुबह 7:15 बजे के लगभग संसद भवन पहुंच जाएंगे। संसद भवन परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास बने विशेष पंडाल में पूजा और हवन का कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे से शुरू होगा। 8:30 बजे नए संसद भवन (New Parliament) के अंदर बने लोकसभा कक्ष में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, जिसके 9 बजे तक चलने की संभावना है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप पवित्र सेंगोल को स्थापित करेंगे। सुबह 9:30 बजे संसद की लॉबी में सभी धर्मों की प्रार्थना सभा शुरू होगी। करीब आधे घंटे तक चलने वाली इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य, संत और कई विद्वान मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के दूसरे चरण के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे संसद पहुंचेंगे। मुख्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति और सांसद नए संसद भवन के अंदर लोकसभा कक्ष पहुंचेंगे। कार्यक्रम का दूसरा चरण दोपहर 12:07 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। राष्ट्रगान के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश 12:10 बजे स्वागत भाषण देंगे। स्वागत भाषण के बाद संसद पर बनी दो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश दोपहर करीब 12.30 बजे राज्यसभा के सभापति व उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बधाई संदेश पढ़ेंगे। दोपहर 12:43 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का भाषण निर्धारित है। आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष को संसद भवन का संरक्षक माना जाता है। संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर दोपहर 1 बजे 75 रुपये का नया सिक्का और स्टांप जारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर अपना भाषण शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा महासचिव धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे और इसके साथ ही नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)