Salman Khan New Car : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जान से मारने की धमकी दी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस ज्यादा सुर्खियों में है। इसी बीच सलमान के पिता सलीम खान (Saleem Khan) ने धनतेरस पर नई कार खरीदी है। यह पता नहीं चल पाया है कि सलमान ने यह कार अपने पिता की सुरक्षा के लिए खरीदी थी या यह धनत्रयोद का एक बहाना था। इस कार की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
Saleem Khan ने खरीदी नई मर्सिडिज बेंज कार
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सलीम खान (Saleem Khan) की नई सफेद मर्सिडीज बेंज कार नजर आ रही है। कार को फूलों की माला भी पहनाई गई है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान की नई कार का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “फेस्टिवल सीजन की शुरुआत में नई गाड़ी. सलमान खान के पिता सलीम खान ने नई मर्सिडीज खरीदकर धनतेरस मनाया।” सलीम खान ने अपने लिए मर्सिडीज कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1.57 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: Film ‘Subedar’ से Anil Kapoor की पहली झलक आई सामने
Salman Khan New Car : धमकियों के बीच खान परिवार के घर दूसरी महंगी कार
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले सलमान खान(Salman Khan) ने भी बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी। खान परिवार ने एक महीने में दो महंगी कारें खरीदी हैं। बताया जा रहा है कि, बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बीच खान परिवार ने सुरक्षा के लिए ये कार खरीदीं हैं।