रांची: झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन आगामी 24 मई को होगा। समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के साथ वर्चुअली बैठक की। इस बैठक में हाई कोर्ट के नए भवन के उद्घाटन से संबंधित तैयारियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ।
उन्होंने अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। इस वर्चुअली बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, DGP अजय कुमार सिंह, CM के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, CM के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार एवं डीआईजी रांची अनूप बिरथरे भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें..झारखंड में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा हाई कोर्ट, हाई-टेक लाइब्रेरी समेत होंगी कई सुविधाएं
इस बिल्डिंग को भवन निर्माण विभाग ने स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक से तैयार किया है। 165 एकड़ जमीन में फैले इस भवन में ऑडिटोरियम, खेल के मैदान समेत कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। बता दें कि राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के नए भवन के लिए वर्ष 2012 में 165 एकड़ भूमि हस्तांतरित की थी, जिसमें से 72 एकड़ भूमि पर हाइ्र्र कोर्ट भवन समेत वकीलों के लिए आधारभूत संरचना बनाई गई है। बाकी भूमि पर न्यायाधीशों व रजिस्ट्री के कर्मियों के लिए आवास तैयार किए जाएंगे।
विदित है कि झारखंड हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग का शिलान्यास सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर ने 9 फरवरी, 2013 को किया था। जबकि भवन का निर्माण दो साल बाद 18 जून, 2015 से आरंभ हुआ। लगभग 600 करोड़ की लागत से हाई कोर्ट का नया भवन आठ साल में तैयार हो गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)