कोविड-19 : डेथ सर्टिफिकेट और अंतिम संस्कार के लिए बंगाल सरकार ने जारी किए नए निर्देश

64
West Bengal, March 24, 2020, (ANI): Chief Minister of West Bengal Mamta Banerjee covers her face as she visits the government hospitals amid coronavirus pandemic, in Kolkata on Tuesday. (ANI Photo)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में तेजी से कोविड-19 से संक्रमित हो रहे लोगों के परिजनों के लिए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने नए निर्देश शनिवार को जारी किए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस निर्देश के मुताबिक अगर कोई कोविड-19 व्यक्ति होम आइसोलेशन में चिकित्सा के दौरान मर जाता है तो जिस चिकित्सक की देखरेख में सीधे तौर पर या वर्चुअली उसकी चिकित्सा हो रही थी वही उसका डेथ सर्टिफिकेट जारी करेंगे।

इसके अलावा अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीज को अगर कहीं और ट्रांसफर किया जाता है और रास्ते में उसकी मौत हो जाती है तो जिस अस्पताल से उसे ट्रांसफर किया गया है उसी अस्पताल से डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इसके अलावा कोविड-19 के अंतिम संस्कार के लिए भी राज्य सरकार ने विशेष निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि कोलकाता में अगर किसी मरीज की मौत होती है तो अंतिम संस्कार के लिए कोलकाता नगर निगम निगम के चीफ हेल्थ मेडिकल ऑफिसर से संपर्क करना होगा।

यह भी पढ़ेंः-यूरोपीय संघ ने कहा- जुलाई तक 70 प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण होने की संभावना

शिल्पांचल क्षेत्रों में नगर पालिकाओं के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क साधना होगा। ग्रामीण अस्पताल में बीडीओ और बीएमओएच से संपर्क कर अंतिम संस्कार की जानकारी देनी होगी। उल्लेखनीय है कि जब से महामारी का दौर चला है उसके बाद राजधानी कोलकाता समेत राज्य भर में घंटो तक कोविड-19 मरीजों का शव पड़े होने की अमानवीय घटनाएं सामने आ रही हैं।