नई दिल्लीः उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग इलाके में बदमाशों ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर स्कूटी सवार कारोबारियों से लूटपाट की। वारदात के बाद आरोपित मौके पर से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की पहचान के लिये वारदात के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे शालीमार बाग पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी। जिसमें कॉलर ने बताया कि बीए ब्लॉक मैन मार्केट, मंदिर के पास शालीमार बाग इलाके से खाकी पेंट पहने दो युवक खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर छह लाख रुपए छीन ले गए हैं।
ये भी पढ़ें..PM के बाद अब उत्तराखंड के पूर्व CM की सुरक्षा में चूक, मंच पर छुरा लेकर पहुंचा शख्स
पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता स्वरूप नगर इलाके में रहने वाले अनिल ने पुलिस को बताया कि आजादपुर स्थित भडोला गांव में उनकी कपड़े की दुकान है। शाम करीब साढ़े तीन बजे पीतमपुरा से अपने रिश्तेदार को लेकर सदर बाजार के लिए स्कूटी से निकले थे। वारदात वाली जगह जब वे पहुंचे। अचानक से पीछे से बाइक सवार दो युवक आये और स्कूटी को रुकवा लिया। जिसमें से एक ने पुलिस की वर्दी से मिलते जुलते कपड़े पहने हुए थे। दोनों ने खुद को सीबीआई विभाग से बताया। जबकि एक उसकी स्कूटी पर बैठ गया। रिश्तेदार के पास बेग में छह लाख रुपये रखे हुए थे। दोनों उनको लेकर अशोक विहार स्थित डीसीपी ऑफिस के पास ले गए।
अचानक से उसकी स्कूटी से युवक उतर गया। जबकि बाइक चालक रिश्तेदार को धमकी देकर बैग लेकर चला गया। कुछ देर तक वे वही पर खड़े रहे। बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उस रूट पर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली। जिस तरह से वारदात हुई है। उससे लगता है कि वारदात के पीछे कोई जानकार मुखबिर हो सकता है। जिसने अपने साथियों को बेग में लाखों रुपये होने की जानकारी दी होगी। पुलिस दुकान में काम करने वालो के बारे में भी जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)