New Delhi Road Accident : दक्षिणी जिले की डिफेंस कॉलोनी इलाके में सोमवार देर रात सड़क हादसे में दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि, किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने इनकी बाइक को टक्कर मारी है। उसकी वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह पोल से टकराई है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज से पता लगाकर इसकी पुष्टि करने में जुटी हुई है।
22 घंटे के अंदर हुई दूसरी घटना
उल्लेखनीय है कि, की दक्षिणी दिल्ली इलाके में 22 घंटे के अंदर रोड एक्सीडेंट की यह दूसरी घटना है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इससे पहले ऐसा ही एक बड़ा हादसा वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाके में मंगलवार सुबह हुआ था। जब तेज रफ्तार ट्रक ने बस के पीछे से टक्कर मार दी। घटना में दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। दोनों मृतक महिलाएं सास और बहू थीं, तीसरा शख्स बस में काम करने वाला हेल्पर था।
ये भी पढ़ें: परिवार के सामूहिक Suicide से मचा हड़कंप, नोट में लिखी ऐसी बात कि……
New Delhi Road Accident : डीसीपी अंकित चौहान ने दी मामले की जानकारी
डिफेंस कॉलोनी हादसे के मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को देर रात 2:00 बजे सूचना मिली थी। मूलचंद फ्लाईओवर के पास बीआरटी रोड पर बाइक एक्सीडेंट हालत में पड़ी हुई मिली। बाइक एक खंभे के पास मिली है, दो लोग घायल हैं। घायलों की पहचान शिवम और गोविंद के रूप में हुई है। ये दोनों दिल्ली के मुनिरका गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।