spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदम घुटने और सीने पर चोट लगने से हुई मौतें...NDLS भगदड़ में...

दम घुटने और सीने पर चोट लगने से हुई मौतें…NDLS भगदड़ में जान गंवाने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई

Delhi Railway Station stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पहले मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी। वहीं अब सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस हादसे में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी, जबकि 30 लोग घायल बताए गए थे।

Delhi Railway Station: 15 लोगों की मौत दम घुटने से हुई मौत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 में से 15 लोगों की मौत की वजह ट्रॉमेटिक एस्फिक्सिया (दम घुटने) थी। इनकी मौत छाती पर गंभीर दबाव की वजह से हुई। इसके अलावा दो लोगों की मौत हेमरेजिक शॉक यानी छाती पर गंभीर चोट की वजह से हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत सिर पर चोट की वजह से हुई। यात्रियों के भारी दबाव की वजह से उसकी मौत हुई।

Delhi Railway Station stampede: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में हमारी जानकारी और विश्वास के अनुसार, मौत का कारण रक्तस्रावी आघात और उसकी जटिलताएं हैं, जो दाहिने फेफड़े और हृदय में चोट के परिणामस्वरूप हुई हैं। सभी चोटें मृत्यु से पहले की हैं। छाती पर दबाव के कारण दर्दनाक न्यूमोथोरैक्स और श्वासावरोध की बात सामने आई है।

Delhi Railway Station stampede: 15 फरवरी को मची थी भगदड़

15 फरवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई, जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ।

ये भी पढ़ेंः- Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की CM बनने पर रेखा गुप्ता को PM मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई

रेलवे ने बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें