Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Railway Station Stampede: रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के...

Delhi Railway Station Stampede: रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये

Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफ़ॉर्म नंबर 14 और 15 पर पहुँची थी, तभी यह घटना हुई।

Delhi Railway Station Stampede: मरने वालों में 14 महिलाएं

महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई, जिससे भीड़भाड़ और अफ़रा-तफ़री की स्थिति पैदा हो गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिससे अचानक भगदड़ मच गई। लोग प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर गिरते रहे और कुचले जाते रहे। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और लोग घायल होने लगे। कुछ यात्री दर्द से चीख रहे थे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था। वहीं, इस घटना में 14 महिलाओं और 5 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई।

Delhi-Railway-Station-Stampede

अधिकारियों ने बताया कि ज़्यादातर मृतकों की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है जिनमें 14 महिलाएं हैं। एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया। मृतकों में करीब तीन बच्चे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत

Delhi Railway Station Stampede: रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलन

भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम प्रमुख हस्तियों ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

भगदड़ की जांच के लिए रेलवे ने गठित की समिति

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यात्रियों को विशेष ट्रेनों से उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें