Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीPriyanka Gandhi ने गृहमंत्री से मुलाकात कर वायनाड के लिए मांगी मदद

Priyanka Gandhi ने गृहमंत्री से मुलाकात कर वायनाड के लिए मांगी मदद

New Delhi : कांग्रेस महासचिव एवं वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और केरल के सांसदों ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में हुए भूस्खलन के बाद की स्थिति से अवगत कराया। इन सांसदों ने क्षेत्र के लोगों के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की अपील की।

Priyanka Gandhi ने पत्रकारों से की बातचीत      

संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि, हमने गृह मंत्री से मिल कर उन्हें वायनाड के हालात से अवगत कराया। वहां के लोगों के जीवन पर लैंड स्लाइड का बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है। लोगों के परिवार-घर उजड़ गए हैं, उनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं बचा है।

गृह मंत्री से वायनाड में पीड़ितों की मदद की अपील की 

उन्होंने गृह मंत्री से वायनाड के लोगों की मदद की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीड़ितों से मिलने जाने पर वहां के लोगों को मदद की उम्मीद जगी थी। हालांकि अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें: Champawat News: अब सिंगापुर की तर्ज पर चमकेगा चंपावत, जिले को स्वच्छ और समृद्ध बनाने की पहल

उल्लेखनीय है कि, अगस्त में केरल के वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मूसलाधार बारिश से हुए भीषण भूस्खलन में जानमाल की बड़ी क्षति हुई थी। वायनाड जिले के गांवों में सैकड़ों घर जमींदोज हो गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें