New Delhi : रोहिणी के भरत विहार इलाके में बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने फैक्ट्री से धर्मेंद्र (50) को गिरफ्तार किया है। मौके से महंगी बोतलों के नकली ढक्कन, स्टिकर, हरियाणा शराब, क्यूआर-बार कोड, एक्साइड लोगो छापने के लिए डाई और मशीनें बरामद की गई हैं।
New Delhi : कैसे चलाई जा रही थी नकली फैक्ट्री
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की उत्तरी रेंज-2 टीम को बुधवार दोपहर सूचना मिली कि रोहिणी के भरत विहार इलाके में एक घर में महंगी शराब की बोतलों में नकली शराब भरी जा रही है। सूचना की पुष्टि होने के बाद टीम ने घर पर छापा मारा। घर में पुलिस को धर्मेंद्र मिला।
पुलिस टीम ने उससे अपना परिचय दिया और फिर घर की तलाशी ली गई। घर के अंदर कई जगहों पर कार्टन रखे हुए थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह महंगी शराब कंपनियों जैसी दिखने वाली बोतलों में हरियाणा की शराब भरता था। इसके बाद उस पर नकली स्टिकर और कोड लगाता था। आखिर में उस पर फॉर सेल इन दिल्ली की मुहर लगा देता था।
यह भी पढ़ेंः-Finance Minister ने कहा- हम विवश हैं, लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा !
कई और गिरफ्तारियों की संभावना
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह यह शराब किसे बेच रहा था, जिससे मामले में कई और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस को वहां से 50 से ज्यादा नकली ढक्कन मिले हैं। पुलिस को उन शराब कंपनियों के नकली स्टिकर भी मिले हैं, जो हजारों की संख्या में थे। इतना ही नहीं पुलिस को कुछ कार्टन में हरियाणा की शराब नहीं मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)