Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता , 4 साल से फरार...

दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता , 4 साल से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार

New Delhi : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मोती नगर में दर्ज एक लूट और अपहरण के मामले में वांछित अपराधी जीत पाल उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर लिया है। 33 वर्षीय जीत पाल को अदालत ने 01 जून 2024 को अपराधी घोषित किया था। वो चार साल से फरार था।

बता दें, शनिवार को एसआई हितेश भारद्वाज को जीत पाल की लोकेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली। इस पर इंस्पेक्टर अजय शर्मा की अगुवाई में एक टीम बनाई गई, जिसमें एसआई हितेश भारद्वाज, एएसआई पवन, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, विकास, मंदीप और आकाश नैन शामिल थे। एसीपी नरेंद्र सिंह के निर्देशन में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीत पाल को कुतुब विहार, गोयला डेयरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस इस गिरफ्तारी को अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मान रही है। गिरफ्तारी के बाद, शुरुआत में जीत पाल ने लूट और अपहरण के आरोपों को नकारा, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपने साथियों नकुल और अजय के साथ मिलकर अपराध करने की बात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार, यह गैंग लूट और अपहरण की वारदातों में सक्रिय था। चार साल पहले पुलिस ने जीत पाल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसने जमानत मिलने के बाद कोर्ट की सुनवाई से बचते हुए फरारी काटी।

ये भी पढ़ेंः- IPL 2025: KKR के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने ट्रेनिंग कैंप में खेली होली

अपराधियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई       

जीत पाल उर्फ मोंटी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और 2019 में दिल्ली आकर अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। यहां वह अपराधियों के संपर्क में आया और लग्जरी जिंदगी जीने की चाहत में चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा। जीत द्वारका के विजय एन्क्लेव में रहता था। क्राइम ब्रांच की इस बड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि, दिल्ली पुलिस फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। कहा जा रहा है कि जल्द ही अन्य अपराधियों को भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)    

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें