प्रदेश Featured हरियाणा

जान लेंगे ये टिप्स से कभी नहीं होंगे साइबर ठगी का शिकार

never-victim-cyber-fraud-by-knowing-tips   गुरुग्रामः साइबर पुलिस गुरुग्राम के तत्वावधान में बुधवार को सेक्टर-10 स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में Cyber जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पेटीएम के सौजन्य से गिव बैक टू गुरुग्राम एनजीओ द्वारा किया गया था। इसमें छात्रों को नुक्कड़ नाटक और भाषण के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया गया।

बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले

नाटक मंडली ने कभी हंसी तो कभी गंभीरता से विद्यार्थियों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक किया। यहां सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और बच्चों व स्टाफ सदस्यों को इस गंभीर विषय पर अच्छा संदेश दिया। इस मौके पर पेटीएम की वाइस प्रेसिडेंट मेहनाज प्रवीण ने भी बच्चों को साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज लोग फिजिकल पेमेंट की जगह डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह देश ही नहीं दुनिया में एक बड़ा बदलाव है। इस मोड में हम कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट का दूसरा फायदा यह है कि धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आपको हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। अपने डिजिटल अकाउंट का पासवर्ड यूनिक रखना चाहिए, ताकि कोई भी आपके अकाउंट तक आसानी से न पहुंच सके।

खुद को अपडेट रखने की जरूरत

साइबर पुलिस, ऑनलाइन पेमेंट कंपनी भी बार-बार अनुरोध करती है कि कोई भी संदिग्ध ऐप डाउनलोड न किया जाए। घोटालों से सावधान रहना चाहिए। पता होना चाहिए कि बाजार में किस तरह के घोटाले हो रहे हैं। अगर हम खुद अपडेट रहें तो कई तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। गिव बैक टू गुरुग्राम एनजीओ की ओर से सचिन और तुषार ने इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह भी पढे़ंः-GDR हेरफेर मामले में सख्त हुई सेबी, अरुण पंचारिया पर लगाया 26 करोड़ का जुर्माना इस अवसर पर लायंस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन लायन डॉ. केएस ढाका ने कहा कि सभी बच्चों को इस बात को अपने तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए। इस बात को अपने परिवार के सदस्यों और अपने आसपास के लोगों तक पहुंचाना होगा, ताकि वे भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से सचेत रह सकें और अपनी सुरक्षा कर सकें। विद्यालय प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। बच्चों के माध्यम से पूरे समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया जाता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)