उत्तर प्रदेश

ढाई हजार से अधिक पक्षियों पर प्रकाशित डाक टिकट देख हैरान हुए राज्यमंत्री, की सराहना

गोरखपुर : वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2022 पर लगी प्रदर्शनी का अवलोक कर उसकी सराहना की। उन्होंने हेरिटेज फाउंडेशन, हेरिटेज एवियंस एवं हेरिटेज वारियर्स के स्टॉल पर 2500 से अधिक पक्षियों पर प्रकाशित डाक टिकटों के संग्रह को देख हैरत जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्ञान के भंडार को समेटे ऐसे डाक टिकटों की प्रदर्शनी कभी नहीं देखा।

गोरखपुर में डॉ अरुण कुमार सक्सेना पहली बार इस आयोजित राजस्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत ‘बाघ संरक्षण के लिए अन्तर्सीमावर्ती सहयोग कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। उन्होंने डॉक टिकट संग्रहकर्ता अश्वनी कुमार दुबे की हृदय से सराहना की। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद योजना (one district one product) के अंतर्गत लगे आदर्श टेराकोटा के स्टॉल और कलाकार हरिओम आजाद की कलाकृतियों को भी सराहा। गोरखपुर वन प्रभाग के राखी के स्टॉल पर बांस की राखियां देख भी चौके। राष्ट्रीय बास मिशन के अंतर्गत गोरखपुर वन प्रभाग की बांस की सीएफसी पर महिला समूहों द्वारा तैयार राखियों और अन्य उत्पाद को मुक्त कंठ से सराहा।

ये भी पढ़ें..सीबीएसएम की महिला पहलवान प्रिया मलिक ने इटली में जीता गोल्ड...

उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं को नवाचार से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। दूधवा फॉरेस्ट विभाग के स्टॉल, उत्तर प्रदेश वन निगम के स्टॉल पर जड़ी बूटी, वन्यजीव संरक्षण के उपकरणों एवं उनके प्रयासों पर प्रकाशित बुकलेट और पुस्तकों को भी देखा। लखीमपुर खिरी से आई आदिवासी महिलाओं के समूहो द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पाद का अवलोकन किया। यहां मूज और जंगल में मिलने वाले पौधों से बनाए कई उत्पाद प्रदर्शित थे। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और दुधवा नेशनल पार्क के स्टॉल पर वन्यजीव को रेस्क्यू करने के अत्याधुनिक उपकरणों एवं वन्यजीव कर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की जानकारी भी ली। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी यहां प्रदर्शित किया गया था।

विशिष्ठ अतिथि राज्यमंत्री वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग केपी मलिक ने भी स्टॉल को सराहा। उनके साथ अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक केपी दूबे, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कमलेश कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दूबे, सचिव आशीष तिवारी, निदेशक शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एच राजा मोहन, मुख्य वन संरक्षक भीमसेन, डीएफओ विकास यादव, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, वन्यजीव प्रेमी अरविंद विक्रम चौधरी, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा, मनीष चौबे, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी, नरेंद्र मिश्रा समेत वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)