संपत्ति विवाद में भतीजे ने चाचा की धारदार हथियार से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

32

उत्तर 24 परगना:  शुक्रवार को संपत्ति विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमला कर चाचा की हत्या के आरोप में पुलिस ने भतीजे को गिरफ्तार किया है। घटना उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ के वार्ड नंबर 19 की है। मृत व्यक्ति का नाम मोहम्मद असलम (60) है, जबकि गिरफ्तार आरोपित का नाम मोहम्मद अख्तर आलम है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भतीजे मोहम्मद अख्तर का अपने चाचा मोहम्मद असलम के साथ संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह संपत्ति को लेकर फिर से दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। चाचा भतीजे के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ की मोहम्मद अख्तर ने असलम पर घर के सामने सड़क पर धारदार हथियार से हमला किया।

ये भी पढ़ें-NIA ने एलटीटीई संगठन से संबंध रखने वाले एक अधिकारी के…

रक्तरंजित हालत में मोहम्मद असलम मौके पर ही गिर पड़े। घायल अवस्था में मोहम्मद असलम को बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित मोहम्मद अख्तर असलम को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें