दुष्कर्म का विरोध करने पर भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

0
64

मेरठः जानी थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव में बुधवार को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका के 20 साल के भतीजे को गिरफ्तार किया है। दुष्कर्म का विरोध करने पर भतीजे ने अपनी चाची की हत्या की थी। कलंजरी गांव में बुधवार को राजू की पत्नी कुमुद का शव घर में बरामद हुआ था। कुमुद की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी।

शुरुआती दौर में पुलिस जांच के दौरान घटना के पीछे किसी भीख मांगने वाले का हाथ बताया जा रहा था। मगर जांच के कुछ घंटों के दौरान ही इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। एसपी देहात केशव मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया।

यह भी पढ़ेंः-दुनिया का पांचवां स्ट्रॉंगेस्ट ब्रांड बना जियो, इन दिग्गज कंपनियों को छोड़ा पीछे

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के जेठ संजय के बेटे माणिक को गिरफ्तार किया गया है। 20 साल का माणिक बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है। आरोपित ने बताया कि घटना के समय उसकी चाची घर में अकेली थी। जिसे देखकर उसके मन में खोट आ गई। उसने अपनी चाची कुमुद के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसका विरोध करते हुए कुमुद ने माणिक को तमाचा जड़ दिया। इसी के साथ पूरी घटना की शिकायत उसके मां-बाप से करने की धमकी दी। जिसके बाद गुस्से में आकर माणिक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके कुमुद की हत्या कर डाली। एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि आरोपित की खून से सनी चप्पल भी बरामद की गई हैं।