Nepal Flood : नेपाल के पहाड़ी व तराई क्षेत्रो में तीन दिनो से हो रही झमाझम बारिश से सीमाई शहर रक्सौल से होकर गुजरने वाली नेपाली सरिसवा नदी उफान पर है, जिसकी वजह से शहर के कई मुहल्ले जलमग्न हो चुके है। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से निचले इलाके में गुजर-बसर करने वाले लोग पलायन करने लगे है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही गांव से लेकर शहरी क्षेत्रो के अधिकांश इलाके में सरिसवा नदी व बारिश का पानी प्रवेश करने अफरा- तफरी का माहौल हो चुका है।
भारी बारिश से सड़को पर भरा पानी
सबसे बड़ी बिडंबना तो यह है, कि रक्सौल शहर के मेन रोड पर बने सड़क से अधिक उंचाई पर नाले का निर्माण हो जाने के कारण जलनिकासी नही हो पा रहा है। लिहाजा सड़क पर करीब दो से ढ़ाई फीट पानी लग गया है। इसी प्रकार शहर के डंकन अस्पताल, वार्ड 1, 2, 3, 4, 5, 6, 10, 20 सहित अधिकांश वार्डों में जलजमाव हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना कर रहे है। डंकन अस्पताल के सेंट्रल बैंक में भी पानी प्रवेश कर गया है।
ये भी पढ़ें: Breakfast with Collector: जमीनी स्तर के काम जानने के लिए डॉ. गौरव सिंह ने शुरू की नई पहल
Nepal Flood: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शहर के अधिकांश घरों में बाढ़ व बारिश का पानी प्रवेश कर जाने से लोग परेशान है। इसके साथ ही सुंदरपुर रोड स्थित वार्ड 4 में सरिसवा नदी का पानी प्रवेश कर गया है। सड़क पर करीब डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बारिश यूं ही जारी रहा तो रक्सौल शहर के कई के वार्ड बाढ और बारिश के पानी के चपेट में होगे।