Featured दिल्ली दुनिया

PM Prachanda: नेपाल के पीएम 'प्रचंड' आज से चार दिवसीय भारत दौरे पर, बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन

prachanda-government भोपालः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (PM Prachanda)आज से चार दिवसी भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रचंड दोनों देशों के बीच सबंधों को मजबूती देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 'प्रचंड'आगामी दो और तीन जून को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। इस दौरान उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे। मंगलवार को जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड इंदौर में 2 जून को पूर्वान्ह पहुंचने के बाद उज्जैन जाएंगे, जहां भगवान श्रीमहाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन प्रचंड इंदौर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कार्यों की समीक्षा करेंगे। ये भी पढ़ें..राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस मसीह, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिलाई शपथ मुख्यमंत्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस और इंफोसिस के विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और उसी दिन दोपहर में नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय से नेपाल के प्रधानमंत्री के वीसी द्वारा उनके सम्मान में गरिमापूर्ण स्वागत, अभिनंदन और सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में कलेक्टर को निर्देश दिये। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 'प्रचंड' दिसंबर 2022 में नेपाल का प्रधानमंत्री (PM Prachanda) बनने के बाद पहली बार भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। वह 31 मई को दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद 2 और 3 जून को वे मध्यप्रदेश प्रवास पर रहेंगे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा. वहीं, यात्रा के दौरान प्रचंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)