मध्य प्रदेश Featured

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड का इंदौर दौरा, तैयारियां पूरी, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट

nepal-PM-Prachand-in-ujjain इंदौरः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'  आज से दो दिवसीय इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे दो जून को हवाई जहाज से इंदौर आएंगे। उनके साथ नेपाल से मंत्रियों का दल भी आ रहा है। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के कचरा प्रबंधन को भी देखेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड शुक्रवार सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे महाकालेश्वर दर्शन के लिए उज्जैन रवाना होंगे। दर्शन के बाद वे उज्जैन से फिर इंदौर आएंगे और राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करेंगे। नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके आगमन के अवसर पर मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक परिदृश्य को प्रदर्शित किया जाएगा। निमाड़ के गणगौर के साथ भगोरिया के शानदार नृत्य से अतिथियों का स्वागत होगा। इंदौर के युवाओं की 50 सदस्यीय टीम श्री स्वर ध्वज पाठक नेपाल के प्रधानमंत्री का ढोल, ताश व भगवा ध्वज के साथ उद्घोषणा करते हुए स्वागत करेगी। ये भी पढ़ें..‘हम शपथ लेते हैं कि…’ इस राज्य ने गढ़ा कीर्तिमान, लिम्का बुक में दर्ज हुआ नाम

कचरा प्रबंधन प्लांट का करेंगे भ्रमण

प्लांट के दौरे के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री कचरे से बनी परी नाम की मूर्ति के पास बैठकर जलपान भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर के होटल मैरियट में रात्रि भोज देंगे। इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री, उनके मंत्री और प्रतिनिधि भाग लेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री अगले दिन शनिवार को सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस और इंफोसिस आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:15 बजे वह विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के इंदौर आगमन के दौरान बेहद खास सुरक्षा श्रेणी के मेहमानों के आने की उम्मीद है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर द्वारा सुरक्षा श्रेणी और विशिष्ट अतिथियों को संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। दरअसल, पीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है। हवाई अड्डे से होटल मैरियट और होटल मैरियट के रास्ते के दोनों ओर, टी.सी.एस. इंफोसिस और एयरपोर्ट के 03 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन-पैराग्लाइडर-हॉट बैलून, उड़ने वाली अन्य वस्तुओं के उड़ने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही इस स्थान को रेड जोन के साथ नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होकर 3 जून 2023 तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कार्यवाही करना। वाणिज्यिक मक्खियों को इस प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुपालन से छूट दी जाएगी।

40 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम तैनात

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार को इंदौर आ रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकॉल के तहत डॉक्टरों की एक टीम भी तैयार की है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 40 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी. यह टीम एयरपोर्ट, सांवेर, उज्जैन, होटल मैरियट में शामिल होगी। वहीं, वाहन के काफिले में प्रधानमंत्री के साथ चिकित्सक समेत अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे। सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम तैनात की जाएगी। हमने इसके लिए एक वीआईपी वार्ड भी तैयार किया है।

डेढ़ हजार पुलिस बल व ड्रोन से निगरानी

इंदौर में पुलिस नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न तैयारियों में जुटी है और इसी को लेकर अधिकारियों द्वारा शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। पिछले दिनों एक दौरे के दौरान, वही इंदौर पुलिस को उचित दिशा-निर्देश आयुक्त मकरंद देउस्कर ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिए थे। नेपाल के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए डेढ़ हजार अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के साथ ही ड्रोन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था भी की जा रही है. इंदौर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा के सभी इंतजाम पुलिस ने पुख्ता कर रखे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)