नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने भगवान महाकाल के किए दर्शन, बेटी गंगा दाहाल भी रहीं मौजूद

0
30

Nepal Prime Minister Prachanda visited Lord Mahakal

इंदौर: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ शुक्रवार दोपहर उज्जैन पहुंचे और विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। उन्होंने यहां भगवान महाकाल की पूजा भी की थी। उन्होंने नेपाल से लाए गए 100 रुद्राक्ष और 51 हजार रुपए नकद भेंट स्वरूप महाकालेश्वर मंदिर में भेंट किए।

इस मौके पर उनकी बेटी गंगा दाहाल व नेपाल से आए अन्य अतिथियों ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान शंख, झांझ और डमरू की मंगलमय ध्वनि सुनकर नेपाल के प्रधानमंत्री सहित सभी अतिथि भाव विभोर हो गए। महानिर्वाणी अखाड़ा स्थित मंदिर पहुंचने पर महंत विनीत गिरि महाराज ने उनका सम्मान किया। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 31 मई से भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान प्रचंड दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर यहां आए हैं।

बता दें कि वह सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत व अगवानी की। यहां स्थानीय कलाकारों ने निमाड़ी लोकनृत्य से उनका स्वागत किया। कुछ देर बाद वह यहां से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। उज्जैन पहुंचने पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उनका स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए महाकालेश्वर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था।

यह भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था भाजपा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा दाहाल, नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरण महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल हैं। प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौडयाल भी आए हैं। सभी अतिथियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और मंदिर में मौजूद संतों, महात्माओं, महंतों व आचार्यों का आशीर्वाद लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)