Nepal Plane Crash, काठमांडूः नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हुआ है। बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान में 19 लोग सवार थे, अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके है।
टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया है कि पोखरा जा रहे विमान में चालक दल समेत 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। दुर्घटनास्थल से अब तक 13 शव बरामद किए गए हैं। विमान के कैप्टन एमआर शाक्य को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
ये भी पढ़ेंः-Kupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद
⚡Plane Crashes During Takeoff In Nepal, 19 People On Board
Fire & smoke can be seen rising from the area, in unverified videos posted to social media, where a Saurya Airlines flight is reported to have crashed, Wednesday morning.
The aircraft was bound for Pokhara and carrying… pic.twitter.com/9Txz2FkiLj
— RT_India (@RT_India_news) July 24, 2024
सूत्रों की मानें तो नेपाल सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मौके पर भेज दिया है। मेडिकल से लेकर सेना के जवान तक राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जिस तरह की आग लगी है, वह बुरी खबर की ओर इशारा कर रही है।