Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियानेपाल के काठमांडू में भयंकर विमान हादसा, उड़ान भरते वक्त प्लेन हुआ...

नेपाल के काठमांडू में भयंकर विमान हादसा, उड़ान भरते वक्त प्लेन हुआ क्रैश, 19 लोग थे सवार

Nepal Plane Crash, काठमांडूः नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हुआ है। बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। बताया जा रहा है कि विमान में 19 लोग सवार थे, अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके है।

टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया है कि पोखरा जा रहे विमान में चालक दल समेत 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। दुर्घटनास्थल से अब तक 13 शव बरामद किए गए हैं। विमान के कैप्टन एमआर शाक्य को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः-Kupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद

सूत्रों की मानें तो नेपाल सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मौके पर भेज दिया है। मेडिकल से लेकर सेना के जवान तक राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जिस तरह की आग लगी है, वह बुरी खबर की ओर इशारा कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें