काठमांडूः नेपाल के पोखरा में रविवार को हुई विमान दुर्घटना में अब तक चार लोगों के शव बरामद नहीं हुए हैं, जिसकी तलाश जारी है। बरामद 68 शवों में पांच भारतीयों सहित 26 शवों की पहचान हो गयी है। शेष शवों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार सुबह 10.33 बजे उड़ान भरने वाले यति एयरलाइंस का विमान पोखरा में सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 के शव मिल चुके हैं। नेपाली सेना ने बयान जारी कर अब तक किसी भी यात्री के जिंदा न मिलने की बात कही है। जिन चार यात्रियों के शव बरामद नहीं हुए हैं, उनकी तलाश तेज कर दी गयी है।
सोमवार को ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद अब राहतकर्मियों का पूरा जोर शेष चार शवों की बरामदगी पर है। विमान दुर्घटना में अब तक बरामद हुए 68 शवों की पहचान का काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक पांच भारतीयों सहित 26 शवों की पहचान हो चुकी है। सभी पांच भारतीय उत्तर प्रदेश के निवासी थे। इनकी पहचान 25 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा, 22 वर्षीय विशाल शर्मा, 27 वर्षीय अनिल कुमार राजभर, 35 वर्षीय सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..मनी लांड्रिंगः नगर निगम आयुक्त इकबाल चहल से पूछताछ शुरू, भाजपा…
पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। भारतीय समेत अन्य विदेशी नागरिकों के शवों को राजधानी काठमांडू लाया जाएगा। भारतीय नागरिकों के शवों को लेने के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी पोखरा पहुंच गए हैं। पहचान होने के बाद भारतीय नागरिकों के शवों को यूपी के गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। जिन शवों की पहचान नहीं हुई है, उन्हें काठमांडू लाया जाएगा, वहां डीएनए परीक्षण किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)