काठमांडूः नेपाल की राजधानी काठमांडू के निजी निवास में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण गंभीर रूप से घायल नेपाली कांग्रेस के सांसद डॉ. चंद्र भण्डारी को इलाज के लिए मुंबई लेने की तैयारी की जा रही है। बुधवार रात काठमांडू के बुद्धनगर स्थित निजी आवास पर गैस सिलेंडर फटने से सांसद भण्डारी और उनकी माता हरिकाला गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। उनकी माता ने गुरुवार सुबह कीर्तिपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. निजिना ताम्रकार और डॉ. किरण नकर्मी ने संयुक्त बयान जारी कर सलाह दी कि सांसद के उचित इलाज के लिए देश के बाहर सभी सुविधाओं से लैस किसी स्वास्थ्य संस्थान में ले जाया जाए। सांसद भण्डारी का चेहरा, दोनों हाथ और दोनों पैर करीब 30 फीसदी झुलस गए, जबकि उनकी मां का शरीर करीब 70 फीसदी तक जल गया था। डॉक्टरों ने कहा, इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि गर्म हवा और धुएं के कारण दोनों लोगों के श्वांस नली में जलन हो सकती है। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री पदम गिरी ने आज सुबह अस्पताल का दौरा किया और सांसद भण्डारी के स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें..Sultanpur: आपस में टकराई दो मालगाड़ियां, पटरी से उतरे आधा दर्जन…
नेपाली कांग्रेस नेता रामचंद्र पौडेल, महामंत्री गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा, नेपाली कांग्रेस नेता एनपी सऊद और प्रदीप पौडेल और नेकपा एमाले के नेता प्रदीप ज्ञवाली भी अस्पताल पहुंचे और भण्डारी के स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। सांसद भण्डारी के सचिवालय के मुताबिक, उन्हें इलाज के लिए मुंबई के नेशनल बर्न्स सेंटर ले जाने की चर्चा चल रही है। चूंकि एयर एंबुलेंस लाने में देरी होगी, इसलिए श्री एयरलाइंस के विमान को किराए पर लेकर सांसद भण्डारी को मुंबई ले जाने की तैयारी की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)