Featured दुनिया

Landslide In Nepal: भूस्खलन से महिला की मौत, दो मासूमों समेत सात लापता

landslide-in-nepal काठमांडू: लगातार भारी बारिश के कारण नेपाल में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर भूस्खलन (landslide in nepal) की खबरें आ रही हैं। भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक ही परिवार के सात लोग लापता हैं। भारी बारिश के कारण मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। मकवानपुर जिले के सिग्रे गांव में अक्कल बहादुर सयांग्तान का घर भूस्खलन (landslide in nepal) की चपेट में आ गया, जिसमें उनका पूरा परिवार लापता हो गया। मकवानपुर जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी टेक बहादुर कार्की ने कहा कि लापता लोगों में से अब तक केवल एक महिला का शव बरामद किया गया है। ये भी पढ़ें..नेपाल ने “ब्लैकलिस्ट” किए 10 चीनी नागरिक, लगे हैं ये गंभीर आरोप पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब चार बजे भूस्खलन (landslide in nepal) के समय घर में मौजूद 55 वर्षीय शांतमाया सयांगतन का शव चार घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किया गया। वहीं, 60 साल के अक्कल बहादुर सयांगतान, उनकी 22 साल की बेटी शीला पहाड़ी, उनके 25 साल के पति जीवन पहाड़ी, शीला और जीवन की 4 और डेढ़ साल की दो बेटियां और घर पर आए मेहमान पासंग घीसिंग अभी भी लापता हैं। मकवानपुर के साथ-साथ काभरे जिले की पुलिस को भी राहत एवं बचाव के लिए तैनात किया गया है। भारी बारिश के कारण बचाव एवं राहत कार्य में बाधा आ रही है और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)