दुनिया

नेपाल ने "ब्लैकलिस्ट" किए 10 चीनी नागरिक, लगे हैं ये गंभीर आरोप

  gold-biscuit-found-in-babatpur-airport काठमांडूः नेपाल के आव्रजन विभाग (आव्रजन) ने एक क्विंटल सोने की तस्करी में शामिल होने के आरोप में राजस्व अनुसंधान विभाग (डीआरआई) के अनुरोध पर 10 चीनी नागरिकों को काली सूची में डाल दिया है। सोना तस्करी मामले की शुरुआती जांच कर रहे राजस्व अनुसंधान विभाग के महानिदेशक नवराज ढुंगाना ने बताया कि सोने की तस्करी के मामले में चीनी नागरिकों की संगठित तरीके से सांठगांठ और संलिप्तता सामने आई है। ढुंगाना के मुताबिक अब तक की जांच में 10 चीनी नागरिकों के नाम मिले हैं, जिन्हें इमीग्रेशन के जरिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है यानी अगर ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति एयरपोर्ट या सड़क मार्ग से भागने की कोशिश करता है तो उसे तुरंत पकड़कर विभाग को सौंप दें। डीआरआई द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए चीनी नागरिक झोन झेनवा, याओ पुचेन, विन जियांग्त्ज़ा, वोन यान, लिन वेन सन, तुचेन याओ, जुंटान चेन, ज़िलिन ली, फुयान लियू और जिक्वान लिन हैं। इनमें से अब तक एक जिक्वान लिन को गिरफ्तार किया जा चुका है। विभाग का कहना है कि ये सभी नागरिक अभी भी नेपाल में हैं और भागने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए इनके नाम ब्लैकलिस्ट कर दिए गए हैं। यह भी पढ़ेंः-शिवाजी पर टिप्पणी को लेकर केस दर्ज, पादरी ने की शांति और सौहार्द की अपील इसके अलावा पुलिस ने कुल चार चीनी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। इस मामले में अब तक हुई बड़ी गिरफ्तारियां भी चीन से जुड़ी हैं। दावा चिरिंग के पास कहने को तो बेल्जियम का पासपोर्ट है लेकिन वह मूल रूप से चीन का नागरिक है। इसके अलावा एक भारतीय पासपोर्ट धारक को भी गिरफ्तार किया गया है जो चीनी मूल का है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)