Featured दुनिया

Nepal Earthquake: नेपाल में आए भूकंप से 3,000 से ज्यादा घर तबाह, मरने वालों का आंकड़ा 157 पहुंचा

Nepal-Earthquake Nepal Earthquake-काठमांडूः नेपाल में शुक्रवार आधी रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटकों ने सुदूर पर्वतीय क्षेत्र के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में भारी तबाही मचाई है। मलबे के ढेर से अब तक 157 शव निकाले जा चुके हैं। इन जिलों में 3,000 से ज्यादा घर पूरी तरह से तबाह हो गये हैं। प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है। फिलहाल राहत और बचावकर्मी अभी भी मलबे में जिंदगी की तलाश कर रहे हैं। इसलिए मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।

ये सात जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

बता दें कि नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से सात जिले प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिले में हुआ है। इनमें रुकुम पश्चिम जिले के अथाबिस्कोट नगर पालिका क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। यहां के वार्ड नंबर 11, 12, 13 और 14 में रहने वाले लोगों के घर मिट्टी में तब्दील हो गये हैं। भूकंप ने सानो भेरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 2, 3, 4, भेरी नगर पालिका के वार्ड नंबर 1, 3 और 4 के अलावा जाजरकोट के नलगढ़ नगर पालिका के कुछ वार्डों में तबाही का निशान छोड़ दिया है। दैलेख, जुमला, सल्यान, प्युथन और बैताडी जिले भी आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। ये भी पढ़ें..Delhi School Closed: सांसों पर संकट, दिल्ली में सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद

जाजरकोट और पश्चिमी रुकुम में सबसे ज्यादा मौतें

नेपाल प्रहरी के प्रवक्ता डीआइजी कुबेर कदायत के मुताबिक, शनिवार देर रात तक जाजरकोट में 105 और पश्चिमी रुकुम में 52 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जजरकोट जिले में 106 से अधिक और रुकुम पश्चिम जिले में 86 से अधिक लोग घायल हुए। जुमला, प्यूथान, बैताडी और दैलेख जिलों में 3-3, सल्यान जिले में 2, रोल्पा और डांग जिलों में 1-1 लोग घायल हुए। गृह मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद कहा कि मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और नष्ट हुए घरों के मुआवजे के लिए प्रत्येक परिवार को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल 50-50 हजार रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे।  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)