काठमांडूः शुक्रवार तड़के नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुई दो बसों में सवार 65 यात्रियों की तलाश के लिए शुरू किए गए बचाव एवं राहत अभियान के दौरान अब तक सिर्फ 5 शव बरामद हुए हैं। तलाशी क्षेत्र को 150 किमी तक बढ़ाए जाने के बाद भी रविवार सुबह तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। हादसे की शिकार हुई दो बसें भी अभी तक नहीं मिल पाई हैं। शनिवार को मिले तीन शवों के बाद रविवार सुबह दो और शव बरामद हुए।
लगातार जारी है तलाशी अभियान
चितवन के मुख्य जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि आज दोनों शव पूर्वी नवलपरासी जिले के गोलाघाट के पास बरामद किए गए। हालांकि अभी दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पहला शव शनिवार सुबह बरामद हुआ, जिसकी पहचान भारतीय नागरिक के रूप में हुई। शनिवार दोपहर दो और शव बरामद हुए।
आज तीसरे दिन भी राहत एवं तलाशी कार्य जारी है। मुख्य जिलाधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान में वाटर ड्रोन, सेंसर कैमरा, गोताखोर समेत नेपाल सेना और सशस्त्र पुलिस के 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं। आज से बस की तलाश के लिए बड़े चुम्बकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। खोज एवं बचाव क्षेत्र को 150 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Mp Weather Update: 20 जिलों में तेज बारिश की संभावना, बड़ा तालाब में बढ़ा जलस्तर
तीन दिन पहले हुआ था हादसा
शुक्रवार को काठमांडू की ओर आ रही यात्रियों से भरी दो बसों के नदी में गिर जाने से 65 यात्री लापता हो गए थे। लगातार हो रही भारी बारिश, नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य बहुत समस्या आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरगंज से काठमांडू की ओर आ रही एंजल नाइट बस और काठमांडू से गौर जा रही गणपति ट्रैवल्स की बस भूस्खलन की चपेट में आकर नदी में गिर गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)