Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियानेपाल ने भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक, सैलानियों को बॉर्डर...

नेपाल ने भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक, सैलानियों को बॉर्डर से लौटाया, जानें वजह

काठमांडूः नेपाल में कोरोना संक्रमण मामलों की तेजी से बढ़ोतरी के बाद भारत से आने वाले कोरोना संक्रमित लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। चार भारतीय पर्यटक पश्चिमी नेपाल के बैताडी जिले में झूलाघाट सीमा बिंदु के रास्ते नेपाल में दाखिल हुए थे। बैताडी में स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना अधिकारी बिपिन लेखक ने कहा कि चार भारतीय नागरिकों को कोविड पाजिटिव पाए जाने पर भारत वापस जाने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें..सुरक्षा परिषद में आतंकियों के खिलाफ दोहरा रवैये पर भारत ने चीन को घेरा

लेखक ने कहा कि हमने भारतीयों पर कोरोना परीक्षण भी तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत से लौटे कई नेपाली नागरिकों को कोरोना पाजिटिव पाया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उन भारतीय पर्यटकों को रोक दिया है, जिन्हें देश में प्रवेश करने से कोरोना संक्रमित पाया गया। वर्तमान में बैताड़ी में कोरोना के 31 सक्रिय मामले हैं, जहां तीन सप्ताह पहले तक एक भी मामला सामने नहीं आया था। नेपाल में वर्तमान में कोरोना के 5,874 सक्रिय मामले हैं।

उल्लेखनीय है कि नेपाल के इस कदम को अतिरिक्त सावधानी के तौर पर भी देखा जा रहा है कि क्योंकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में मंगलवार को देशभर में कोरोना के 1090 दर्ज किए गए। हैरान करने वाली बात यह है कि यह संख्या पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है। नेपाल में कोरोना के 5,874 एक्टिव केस हैं। वहीं भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,751 नए केस मिले हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें