मुंबईः बॉलीवुड की जानी-मानी पाश्र्वगायिका नेहा कक्कड़ रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के एक आगामी एपिसोड में इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार संतोष आनंद को 5 लाख रुपये मदद राशि देंगी। अभी कुछ ही दिनों पहले गीतकार ने इस बात का जिक्र किया था कि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और काफी परेशान हैं।
नेहा इस शो की जज हैं, जिसमें आनंद मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के प्यारेलाल संग एक मेहमान के तौर पर शामिल होंगे। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल प्रेमरोग, रोटी कपड़ा और मकान व शोर जैसी फिल्मों में आनंद संग काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-शरणार्थी मछुआरे के घर अमित शाह ने किया भोजन, ई-रिक्शा से…
शो में भावुक होकर नेहा कक्कड़ ने संतोष आनंद को 5 लाख रुपये की राशि दान में देने की बात कही है और साथ ही भारतीय मनोरंजन उद्योग से यह अपील करती नजर आती हैं कि वह संतोष आनंद को कुछ काम दें, क्योंकि वह इस इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा रहे हैं। साथ ही गायिका नेहा कक्कड़ ने अपील करते हुए यह भी कहा कि यह हम लोगों की ही जिम्मेदारी है कि हम बुरे वक्त में अपने सहकर्मियों की मदद करें।