नई दिल्लीः NEET यूजी परीक्षा के करीब डेढ़ महीने बाद आज लगभग 18 लाख छात्र का इंतजार खत्म हो गया है।नेशनल टेस्टिंग (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक एनईईटी यूजी 2022 के परिणामों की घोषणा अपनी वेबसाइट पर कर दी है। इसके साथ ही नीट 2022 के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..घर पर उगाएं टमाटर, बैंगन व शिमला मिर्च, स्वाद के साथ मिलेगा भरपूर पोषण
नीट यूजी 2022 में राजस्थान की तनिष्का ने 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ परीक्षा में टॉप किया है। तनिष्का को पहला स्थान मिला है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के वत्स आशीष बत्रा, कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गांगुली और कर्नाटक से ही रुचि पावाशे ने भी 99.9997733 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ परीक्षा में क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथा स्थान हासिल किया।
नीट यूजी 2022 परिणाम के साथ, एनटीए ने अंतिम उत्तर कुंजी, एनटीए नीट कट ऑफ और एनटीए नीट मेरिट कम ऑल इंडिया रैंक लिस्ट भी जारी कर दी है। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी।राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार, सात सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर घोषित किया है।
बता दें कि इस साल परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 18,72,329 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं। यह पहली बार हुआ कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)