Home उत्तर प्रदेश यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, अब 11 IPS अफसरों का...

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, अब 11 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

IPS

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अधिकारियों का तबादला थम नहीं रहा है। इस बीच योगी सरकार ने बुधवार देर रात कई IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। ये सभी अधिकारी या तो डीजीपी मुख्यालय में प्रतीक्षारत थे या फिर उन्हें मुख्यालय से अटैच किया गया था। शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से हटाकर उन्हें अलग-अलग विभागों में तैनाती दी है।

ये भी पढ़ें..NEET Result 2022: NEET UG के परिणाम घोषित, राजस्थान की तनिष्का अव्वल

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

जिन आईपीएल अफसरों का ट्रांसफर किया गया है इनमें शफीक अहमद को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण), प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात किया गया है। इसी तरह राजेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक (वीआईपी) पुलिस मुख्यालय में ही रखा गया है। दोनों अधिकारी काफी दिनों से प्रतीक्षारत सूची में थे। अनीस अहमद अंसारी को मुख्यायल से सम्बद्ध किया गया है। राज कमल यादव को पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर में नवीन तैनाती दी है। सुभाष चन्द्र शाक्य को पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक विशेष अनुसंधान भेजा गया है।

इनके अलावा अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवायें, पूजा यादव को पुलिस अधीक्षक (रेलवे) शैलेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार), राधेश्याम को पुलिस मुख्यालय, सुरेन्द्र बहादुर को लोक शिकायत और मो0 नेजाम हसन को पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ उप्र लखनऊ बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version