NEET-UG: अगस्त से शुरू होगी नीट यूजी के लिए काउंसलिंग, एनएमसी ने किया तारीख का एलान

64
there-is-a-flaw-in-the-intention-of-neet

NEET-UG, नई दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सचिव बी. श्रीनिवास ने कहा कि हम 14 अगस्त से (नीट यूजी के लिए) काउंसलिंग शुरू कर रहे हैं। हम छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।

4 राउंड में आयोजित होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग प्रक्रिया 2 महीने तक जारी रहेगी। इसमें देशभर के योग्य छात्र भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग 4 राउंड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के लिए दिशा-निर्देश पहले की तरह ही रहेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार काउंसलिंग की जाएगी।

1.10 लाख MBBS सीटों पर होगी काउंसलिंग

श्रीनिवास ने कहा कि देशभर के करीब 710 मेडिकल कॉलेजों में करीब 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों के आवंटन के लिए काउंसलिंग की जाएगी। इसके अलावा आयुष और नर्सिंग सीटों के अलावा 21,000 बीडीएस सीटों के लिए भी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः- NEET UG 2024 का संशोधित परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शुक्रवार को विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए थे, जब सर्वोच्च न्यायालय ने परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाओं सहित कई याचिकाओं का निपटारा कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)