NEET Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम के नतीजे घोषित, यहां देखें परिणाम

0
51
team-India-stuck-in-barbados-_1_

NEET Result 2024, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (यूजी) 2024 का नया रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट एनटीए की वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर दिए गए लिंक पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ये परीक्षा पेपर लीक विवाद के बाद कराई गई थी। एनटीए ने 1563 कैंडिडेट्स के लिए यह परीक्षा 23 जून को दोबारा से आयोजित कराई थी, लेकिन एग्जाम में सिर्फ 813 स्टूडेंट्स ही शामिल हुए थे।

एनटीए ने इससे पहले 28 जून को नीट यूजी री-एग्जाम की आंसर-की जारी की थी। छात्रों को 29 जून तक इस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था। छात्रों की आपत्तियों के आधार पर एनटीए ने फाइनल रिजल्ट तैयार कर रविरा को जारी किया।

NEET Result 2024: छात्रों के रैंक में होगा बदलाव

दरअसल, भले ही री-नीट परीक्षा (Neet Retest Results ) सिर्फ 1563 छात्रों के लिए ली गई थी और 813 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन रैंक के मामले में इसका असर सभी छात्रों के नीट यूजी रिजल्ट 2024 पर पड़ा है। परीक्षा देने वाले कई छात्रों के अंक बदल गए हैं, तो जाहिर है कि नीट रैंक भी बदलेगी। अब अगर कुछ बच्चों की नीट रैंक बदलती है, तो बाकी की रैंक भी ऊपर या नीचे जाना तय है।

ये भी पढ़ेंः- NEET-UG पेपर लीक के केस में CBI का बड़ा एक्शन, गोधरा से निजी स्कूल के चेयरमैन को किया गिरफ्तार 

5 मई को हुई थी NEET-यूजी परीक्षा

बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा 5 मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था। परिणाम आने के बाद पेपर लीक और हेराफेरी के आरोप लगे थे । जिसेक बाद विभिन्न राज्यों की पुलिस के अलावा सीबीआई भी इसकी जांच कर रही है। इन मामलों में विभिन्न राज्यों से कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)