spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीMBBS समेत अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 500 से अधिक केंद्रों पर...

MBBS समेत अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 500 से अधिक केंद्रों पर हुई नीट की परीक्षा

नई दिल्ली : रविवार को देशभर में एमबीबीएस समेत चुनिंदा मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए देश-विदेश में करीब 18 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। नीट 2022 के जरिए 90,825 एमबीबीएस, 27,948 बीडीएस, 52,720 आयुष, 603 बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक देश भर में 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई। नीट परीक्षा चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए एकल प्रवेश परीक्षा है। नीट के माध्यम से विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है। एमबीबीएस के साथ-साथ नीट के माध्यम से बीडीएस, आयुष पाठ्यक्रमों, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी और एएच जैसे स्नातक चिकित्सा प्रोग्रामों में दाखिला दिया जाता है।

ये भी पढ़ें..गोबर खरीद समेत अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर 14 अधिकारियों…

रविवार को इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में पहुंचने वाले सभी छात्रों ने कोरेना के संबंध में सेल्फ डिक्लेरेशन दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक परीक्षा केंद्रों का गेट बंद होने के समय दोपहर 1 बजकर 30 मिनट था, इसके बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। गौरतलब है कि देश के 90 से अधिक विश्वविद्यालयों और उनसे जुड़े कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों हेतु बारहवीं कक्षा के सिलेबस के आधार पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) भी लिया जा रहा है। रविवार को नीट परीक्षा के मद्देनजर सीयूईटी परीक्षा आयोजित नहीं की गई।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है क्योंकि भारत के बाहर के विश्व के 10 विभिन्न शहर भी इस परीक्षा का हिस्सा हैं। कुल 10 विदेशी और 554 भारतीय शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। 85 भारतीय विश्वविद्यालय इस प्रक्रिया के माध्यम से अंडर ग्रजुऐट पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिला प्रदान करेंगे। यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जा रही है। 15 जुलाई से शुरू हुई यह परीक्षा 10 अगस्त तक चलेगी। 17 जुलाई को नीट यूजी की परीक्षा होने के कारण सीयूईटी नहीं है। इसी तरह 21 जुलाई से 3 अगस्त तक जेईई मेन परीक्षा है इसलिए इस बीच भी सीयूईटी नहीं लिया जाएगा।

ड्रेस को लेकर जारी की गई थी गाइडलाइन –
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बाकायदा छात्रों को परीक्षा केंद्र में पहने जाने वाले वस्त्रों के संबंध में भी निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों के मुताबिक छात्र ऐसा कोई भी वस्त्र अथवा ट्राउजर या पैंट आदि पहन सकता था जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो। छात्र अपनी पसंद से हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकता है। वहीं छात्राओं को भी अपनी पसंद से किसी भी प्रकार के सलवार कुर्ता, लेगिंग, पैंट या ट्राउजर, टी-शर्ट व कुर्ती पहनने की इजाजत थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक इन वस्त्रों में किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। वहीं, परीक्षा के दौरान हाई हील की सैंडल-जूते वर्जित थे। परीक्षा केंद्र में आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर जाना वर्जित था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें