खेल Featured

Diamond Legaue: नीरज चोपड़ा ने किया कमाल, दोहा में सोना जीतने पर PM मोदी ने दी बधाई

doha diamond,neeraj chopra नई दिल्लीः टोक्यो 2020 ओलम्पिक के भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने सत्र की जबरदस्त शुरूआत की है। नीजर ने शुक्रवार को अपने पहले प्रयास में 88.67 मीटर की शानदार थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग 2023 (Diamond Legaue) जीत लिया है। अपनी विस्फोटक शुरूआत के लिए माने जाने वाले चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.94 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब पहुंचने में सफलता हालिस की। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "साल की पहली प्रतियोगिता और पहला स्थान। 88.67 मीटर की वर्ल्ड लीड थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा का दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन। उन्हें बधाई! आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।" ये भी पढ़ें..Rajouri Encounter: राजौरी में शहीद हुए जवानों को एलजी मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि बता दें कि चोट से उबरने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपनी छाप छोड़ने में वक्त बर्बाद नहीं किया और उन्होंने पहले ही प्रयास में दोहा डायमंड लीग 2023 (Diamond Legaue) का खिताब जीत लिया। दरअसल चोट के कारण नीरज कुछ टामइ के लिए खेल से दूर रहे थे, लेकिन इस साल अपने पहले टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त शुरुआत की जहां से नीरज ने पिछला सीजन खत्म किया था। नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर थ्रो किया उनका यह थ्रो उनकी जीत पक्की करने के लिए काफी था, लेकिन उन्होंने फिर भी खुद को बेहतर करने की कोशिश की और दूसरा थ्रो 86.04 मीटर की दूरी का रहा। अपने तीसरे प्रयास में नीरज ने 85.47 मीटर थ्रो हालांकि अपने पहले प्रयास से बढ़त बनाए रखी और अंत जीत हासिल की। गौरतलब है कि डायमंड लीग में उतरने वाले एथलीटों को पदक के बजाय अंक दिए जाते हैं। डायमंड लीग सीरीज़ के अंत में शीर्ष आठ एथलीट डायमंड लीग फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। इस साल का फाइनल 16 और 17 सितंबर को यूजीन में होगा। डायमंड लीग का अगला चरण 28 मई को मोरक्को के रबात में होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)