मुंबईः दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से उनके तमाम चाहने वाले सदमे में हैं और सोशल मीडिया के जरिये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी सुरेखा सीकरी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है और फिल्म ‘बधाई हो’ का एक किस्सा भी साझा किया है। इस फिल्म में नीना गुप्ता के साथ सुरेखा सीकरी भी थी।
View this post on Instagram
नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कहती हैं, कहते हैं ना कि दुख बांटने से ही दुख हल्का होता है। आज सुबह-सुबह मुझे बहुत दुखद समाचार मिला कि सुरेखा सीकरी जी अब नहीं रहीं। मैंने सोचा कि आपके साथ थोड़ा दुख बांट लूं। हम स्कूल ऑफ ड्रामा में जब स्टूडेंट्स थे तो वह रेप्युटेड कंपनी में थीं। प्ले करते थे वे लोग। हम लोग चोरी-चोरी चुपके चुपके झांक झांक कर देखते थे, जब वह एक्टिंग कर रही होती थीं। मैं सोचती थी कि मुझे ऐसी एक्ट्रेस बनना है। काफी साल पहले की बात है। फिर बधाई हो और सलोनी में में साथ काम किया तो मैं उनको देखती रहती थी, जब वह सीन करती थीं। बहुत कुछ सीखने को मिला और बहुत कुछ सीखने को बाकी था। और क्या कमिटमेंट, उस उम्र में भी।
यह भी पढ़ेंःकोरोना की दूसरी लहर का दुपहिया वाहनों पर पड़ेगा व्यापक असर
इसके बाद ‘बधाई हो’ के एक सीन के बारे में बताते हुए नीना ने कहा, एक हमारा सीन था बधाई हो में जब वह मेरी ससुराल वालों को बहुत झाड़ती हैं। जब उनकी क्यू देने की बारी आई। उनको कहा कि आप नॉर्मल क्यू दे दो, इतना जोर लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन चाहे 10 टेक हुए, उन्होंने उसी जोश से मुझे क्यू दिए, जैसे उन्होंने परफॉर्म किया था। ऐसे लोग बहुत कम मिलते है। बहुत दुख की बात है कि अब वो हमारे बीच नहीं है। मुझे सुनने के लिए शुक्रिया। नीना गुप्ता का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं फैंस नीना की इस पोस्ट के जरिये सुरेखा सीकरी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बधाई हो में सुरेखा सीकरी ने आयुष्मान खुराना की दादी का किरदार निभाया था। सुरेखा सीकरी को उनके शानदार अभिनय के लिए हमेशा याद किया जायेगा।