नीमच में बनेगा प्रदेश का पहला बायोटेक्नोलाॅजी पार्क, सीएम ने किया शिलान्यास

11

cm-shivraj-singh-chouhan

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच जिले (CM Shivraj in Neemuch) के जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज में 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहले बायोटेक्नोलॉजी पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने नीमच (CM Shivraj in Neemuch) में 153 करोड़ 37 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों व 10 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले भादवामाता लोक के कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जावद कृषि उपज मंडी को हाईटेक बनाया जाएगा और नीमच मंडी के लिए भी विशेष योजना बनाई जाएगी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे चिंता न करें, सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर राहत राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे विकास और जनकल्याणकारी कार्यों से हम मध्य प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल देंगे।

जनता की जरूरत का हर काम पूरा किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भादवामाता की कृपा से हमारी सरकार को जनकल्याण के लिए कभी धन की कमी नहीं हुई। जनता की जरूरत का हर काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने भादवामाता के दर्शन किये और पूजा-अर्चना भी की। रोड शो में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री मिल चौराहा, पिपलिया चौक, हरिया भैरू चौक होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवानिया महाराज के प्रांगण में सभा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मां भादवा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..2 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे पीएम मोदी, सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

बायोटेक्नोलॉजी पार्क में मिलेंगी तकनीकी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले बायोटेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना से नवीन अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। पार्क में 8 उच्च स्तरीय प्रयोगशालाएं और इन्क्यूबेशन सेंटर (ऐसा संस्थान जहां स्टार्टअप्स को कानूनी, तकनीकी और आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है) होंगे। यह पार्क शोधकर्ताओं और उद्योगपतियों के लिए नई तकनीकी सुविधाओं का केंद्र बनेगा। इससे जैव प्रौद्योगिकी के व्यावसायीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा, जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर बढ़ेंगे और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उद्यमी बायोटेक उत्पाद कंपनियां भी शुरू कर सकेंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बायोटेक्नोलॉजी पार्क शोधकर्ताओं और उद्योगपतियों के लिए नई तकनीकी सुविधाओं का केंद्र बनेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)