प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP News: डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर एनडीए ने दिखाई एकता की ताकत

apna-dal-programme UP Politics: लखनऊः अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल (Sone Lal Patel) की जयंती पर राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में एनडीए ने जमकर अपनी एकता की ताकत का प्रदर्शषन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत कई दिग्गज शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपना दल (एस) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 24 घंटे काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बनाएंगे। अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद अमित शाह का परिचय बताने की जरूरत नहीं है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में पूरी दुनिया जानती है। बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने लगातार जीत हासिल की है। शायद यही कारण है कि उन्हें भारत के आधुनिक चाणक्य की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि अपना दल (Apna Dal) और बीजेपी (BJP) का गठबंधन सबसे लंबे समय तक चला है। इतने लंबे गठबंधन के पीछे सबसे अहम भूमिका गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की है। कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का स्वागत करते हुए अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि आज सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनकी लोकप्रियता सिर्फ यूपी और देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि सोने लाल पटेल (Sone Lal Patel) ने बौद्ध धर्म अपनाया। महात्मा बुद्ध कहते थे कि हम कभी नहीं देखते कि हमने क्या किया है। हम देखते हैं कि हमें अभी क्या करना है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांठ बांध लें और आज ही यहां से निकलकर इतनी मेहनत करें कि 2024 में फिर से एनडीए (NDA) गठबंधन की सरकार बने। अपना दल (एस) अध्यक्ष ने कहा कि आज विपक्षी गठबंधन का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उसका नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है। उनकी मंशा पिछड़ों-दलितों के लिए नहीं है। इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सरदार पटेल की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल (Sone Lal Patel) की जयंती हर साल मनाई जाती है और इसमें सिर्फ पार्टी के नेता ही शामिल होते थे। लेकिन, इस बार इस समारोह में बीजेपी (BJP) के साथ-साथ एनडीए (NDA) गठबंधन में शामिल नेता भी शामिल हुए हैं। ये भी पढ़ें..UCC को झामुमो ने बताया ‘चुनावी एजेंडा’, आदिवासी समुदाय का उठाया... अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, जितिन प्रसाद, संजय निषाद, नंदगोपाल गुप्ता, नंदी, आशीष पटेल, संदीप सिंह, दिनेश सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। माना जा रहा है कि इससे एनडीए (NDA) की एकजुटता और मजबूती के साथ-साथ पिछड़ों की राजनीति करने वाले लोगों को बड़ा संदेश देने की कोशिश की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)