Home टॉप न्यूज़ NCP चीफ शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-...

NCP चीफ शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- दाभोलकर जैसा करेंगे तुम्हारा हाल…

sharad-pawar-death-threat

Sharad Pawar Death Threat: महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुगल बादशाह औरंगजेब  का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी मिली है। एनसीपी प्रमुख को ट्विटर के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इसको लेकर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। फिलहाल इस संबंध में एनसीपी सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलकात की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर पर सौरभ पिंपलकर के नाम से बने ट्विटर हैंडल से शरद पावर को धमकी देते हुए लिखा, “तुम्हारा (शरद पवार) नरेंद्र दाभोलकर जैसा हाल किया जायेगा।“ बता दें कि 2013 में पुणे में सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें..BJP सांसद ने CM गहलोत के बेटे पर लगाया 5,000 करोड़ के घोटाले का आरोप, ED को सौंपेंगे अहम ‘सबूत’

Sharad Pawar Death Threat की बेटी ने की जांच की मांग

पिता शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी की जानकारी देते हुए बेटी व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, मुझे Whatsapp पर यह मैसेज मिला है। उसके (आरोपी के) फॉलोअर्स ने भी आपत्तिजनक मैसेज किये हैं। जिस तरह से धमकी दी गई है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सुले ने मांग की है कि गृहमंत्री इस मामले पर तुरंत ध्यान दें।

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख बावनकुले ने शरद पवार को धमकी देने कके मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा, डराना-धमकाना हमारे खून में नहीं है। इसके पीछे जो कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुगल बादशाह औरंगजेब का मुद्दा गरमाया हुआ है। औरंगजेब का महिमामंडन किये जाने के विरोध में हिंदुत्व संगठनों ने बुधवार को कोल्हापुर बंद बुलाया था, जिसने हिंसक रूप ले लिया था। संभाजीनगर, अहमदनगर (अहिल्यानगर) और उसके बाद कोल्हापुर में ऐसी साम्प्रदायिक घटनाओं के होने से तनाव का माहौल बन गया है।

जानें कौन है नरेंद्र दाभोलकर ?

बता दें कि अंधविश्वास और तर्कहीन धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ आवाज उठाने वाली संस्था महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एएनएस) की स्थापना जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर ने की थी। दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में ओंकारेश्वर पुल के पास गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कथित तौर पर दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version