Home प्रदेश समीर वानखेड़े समेत एनसीबी टीम के मोबाइल जब्त, होगी तकनीकी जांच

समीर वानखेड़े समेत एनसीबी टीम के मोबाइल जब्त, होगी तकनीकी जांच

sameer-wankhede

मुंबई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और उनकी टीम के अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. सीबीआई की टीम समीर वानखेड़े से रंगदारी मामले में 18 मई को पूछताछ करेगी। सीबीआई की टीम एनसीबी की टीम के मोबाइल फोन की तकनीकी जांच कर रही है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से 18 मई को पूछताछ होनी है। इससे पहले समीर वानखेड़े और उनकी टीम के मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके हैं। सीबीआई ने कुछ दिन पहले समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के गोरेगांव स्थित घर पर छापा मारा था। समीर की पत्नी अभिनेत्री क्रांति रेडकर का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।

25 करोड़ मांगने का आरोप –

दरअसल, 2 अक्टूबर, 2021 को एनसीबी की टीम ने ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के कहने पर ही आर्यन खान को उस दिन एनसीबी दफ्तर लाया गया था। साथ ही समीर वानखेड़े के कहने पर इस मामले में आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. सीबीआई की प्राथमिकी के मुताबिक, समय पर रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर आर्यन खान को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें..मुंबई से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, 23 गंभीर मामले हैं…

सीबीआई की प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि उस दिन कार्डेलिया क्रूज से 27 लोगों को पकड़ा गया था, जबकि केवल दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसी वजह से इस रंगदारी मामले की जांच के लिए NCB ने SIT का गठन किया था. इसके बाद पिछले हफ्ते सीबीआई ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 29 जगहों पर छापेमारी की थी.

आय से अधिक संपत्ति का आरोप –

सीबीआई की प्राथमिकी में समीर वानखेड़े और आशीष रंजन पर अपनी घोषित संपत्ति से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगाया गया है। विजिलेंस टीम की जांच में समीर वानखेड़े ने विदेश दौरे, महंगी घड़ी और महंगी कारों के बारे में ठीक से सफाई नहीं दी. इन तमाम सवालों पर सीबीआई की टीम समीर वानखेड़े और आशीष रंजन से भी पूछताछ करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version