Home अन्य क्राइम मुंबई से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, 23 गंभीर मामले हैं दर्ज

मुंबई से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, 23 गंभीर मामले हैं दर्ज

jharkhand-police-arrested-gangster-aman-srivastava

रांची: झारखंड के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी अभियान व एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।

डीजीपी ने कहा कि एटीएस को सूचना मिली थी कि हत्या, आतंक का पर्याय बने अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का मास्टरमाइंड अमन श्रीवास्तव मुंबई में शरण ले रहा है। सूचना के बाद एटीएस की टीम को मुंबई भेजा गया, जहां महाराष्ट्र एटीएस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमन श्रीवास्तव को मंगलवार को मुंबई कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें रांची लाया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि पिछले सात-आठ सालों से शांति आतंक का पर्याय बन गई है। इस गैंगस्टर के खिलाफ कुल 23 जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इस गिरोह के खिलाफ प्रदेश के अन्य जिलों में और भी कई मामले दर्ज हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें..जेल में बंद IAS छवि रंजन का CCTV फुटेज आया सामने, अब जेलर को समन

कारोबारियों से रंगदारी मांगता था –

डीजीपी ने बताया कि गैंगस्टर राज्य के कोयला खनन क्षेत्र और विकास योजनाओं में काम करने वाली कंपनियों और कारोबारियों से रंगदारी मांगता था। रंगदारी के लिए फायरिंग व अन्य विध्वंसक वारदातों को अंजाम देता था। इससे व्यवसायियों व आम जनता में काफी भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। डीजीपी ने बताया कि तकनीकी रूप से दक्ष यह अपराधी पिछले सात-आठ साल से अन्य राज्यों (तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश) में ठिकाना बनाकर वारदात को अंजाम दे रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version