Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनशे पर NCB का बड़ा प्रहार, नौ महीने 11 हजार किलोग्राम से...

नशे पर NCB का बड़ा प्रहार, नौ महीने 11 हजार किलोग्राम से ज्यादा की ड्रग्स जब्त

नई दिल्लीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुंबई यूनिट ने इस साल जनवरी से लेकर अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से 11,300 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त किया है। वहीं इन मामलों में 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। NCB की तरफ से ये जानकारी दी गई है। एनसीबी ने बताया कि इस साल एक जनवरी से अक्तूबर के पहले सप्ताह तक कुल 46 मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें..CM Yogi Adityanath: काशी दौरे का शतक पूरा करने वाले यूपी के पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ

वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा समेत कई राज्यों के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए नशीले पदार्थों में बड़ी मात्रा में कोकीन, मेफ्रेडोन, गांजा, हेरोइन और एलएसडी शामिल हैं। एनसीबी ने ये भी जानकारी दी कि पिछले नौ महीने में 11,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया है। वहीं यूनिट ने पिछले वर्ष 1,780 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया था। ये इस साल ड्रग्स के खिलाफ मिली एक बड़ी कामयाबी है।

एनसीबी के मुताबिक हाल ही में पकड़ी गई ब्लैक कोकीन की बाजार में सबसे अधिक मांग है और यह 20 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिकता है। वहीं मेफ्रेडोन तीन हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से बिकती है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल एनसीबी ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 1,780 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए थे और 119 मामले दर्ज किए थे। इनमें 240 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें