बीच समंदर लग्जरी क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी पर NCB का छापा, शाहरुख खान के बेटे से भी पूछताछ

54

मुंबईः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मार हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का पर्दाफाश किया है। इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि शिप पर करीब 600 हाई प्रोफाइल लोग सवार थे। एनसीबी ने रेड के बाद कुछ यात्रियों का सामान जब्त किया है। छापेमारी के दौरान 3 महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया गया। खबर है कि इस रेव पार्टी में बॉलीवुड मेगास्टार का बेटा भी गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है। जबकि एनसीबी ने पार्टी के आयोजकों को आज रात 11 बजे से पहले पेश होने के लिए समन भेजा है।

ये भी पढ़ें..IPL 2021: गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ी शिवम-जयसवाल की तूफानी पारी, राजस्थान ने चेन्नई को हराया

शाहरुख खाने के बेटे का नाम आया सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान (#AryanKhan) है, जिससे NCB के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे का कहना है कि उसे वहां बतौर पार्टी फेस बुलाया गया था और उससे कोई फीस भी नहीं वसुली गई थी। उसे वीआईपी के रूप में क्रूज पर बुलाया गया था।

अंडरवियर और लेडिज पर्स के हैंडल में मिली ड्रग्स

बताया जा रहा है कि आरोपी बड़ी चालाकी के साथ ड्रग्स को क्रूज तक ले गए थे। इसके लिए शर्ट की कॉलर और अंडरवियर की सिलाई का इस्तेमाल किया गया। वहीं लड़कियों के पर्स के हैंडल में ड्रग्स छिपाई गई थी। हालांकि एनसीबी की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

13 लोगों को नशीले पदार्थों के साथ हिरासत में लिया गया

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि शनिवार रात कार्डिलिया जहाज मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था और यह क्रूज सोमवार को वापस गोवा से मुंबई आने वाला था। इसी क्रूज जहाज पर शनिवार रात को एनसीबी की टीम ने छापा मारा और क्रूज जहाज को वापस मुंबई लाया गया। क्रूज में से 13 लोगों को नशीले पदार्थों के साथ हिरासत में लिया गया है, मामले की गहन छानबीन जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से गोवा जाने वाले हार्डिलिया क्रूज जहाज पर दिल्ली की एक मनोरंजन कंपनी ने हाई प्रोफाइल पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी के लिए 60 हजार से 5 लाख रुपये तक की इंट्री फीस रखी गई थी। यह पार्टी तीन दिनों तक चलने वाली थी।

क्रूज से कोकीन, चरस व एमडी ड्रग्स भारी मात्रा में बरामद

इसकी जानकारी मिलते ही एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े व उनकी टीम ने जहाज में पहुंचने की गोपनीय व्यवस्था की। मुंबई से गोवा की ओर क्रूज के रवाना होने के बाद जैसे ही पार्टी शुरु की गई, एनसीबी ने छापा मारा और क्रूज को रात में वापस मुंबई लाया गया। एनसीबी टीम ने क्रूज से कोकीन, चरस व एमडी ड्रग्स की 10 ग्राम व 25 ग्राम के भारी मात्रा में टेबलेट्स तथा अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है। समीर वानखेड़े ने बताया कि इस मामले में हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ जारी है। इन सभी का मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)