कोलकाता: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने 48 लाख रुपये के गांजा के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एनसीबी की कोलकाता इकाई के उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने शनिवार सुबह दी है।
उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 पर दो गाड़ियों को रोका गया। इनमें से एक स्कोडा सुपर्ब थी और दूसरी महिंद्रा पिकअप है। दोनों में तीन-तीन लोग सवार थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर इसमें से 400 किलो गांजा बरामद किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 से 12 हजार प्रति किलो है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद पता चला है कि इनमें से तीन लोग गांजा के सप्लायर हैं। इनमें से दो सौम्य रंजन नायक और पवित्र नायक ओडिशा के खुर्दा के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने सपा-बसपा को बताया विकास विरोधी, बोले-भाजपा शासनकाल में हो रहा यूपी का विकास
इसके अलावा इनके साथ मिलकर काम करने वाला मुर्शिदाबाद का मोहम्मद रफिजुदीन इस्लाम भी सप्लाई के कारोबार में जुड़ा हुआ था। बीरभूम का रहने वाला निर्मल घोष इन्हें गांजा खरीदने वालों से जोड़ता था। मोहम्मद शफीकुल आलम और मंटू पाल ये दोनों बर्दवान के रहने वाले हैं जो गांजा खरीद कर ले जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें उसी वक्त पकड़ा जब इन सभी लोगों के बीच गांजा का लेनदेन हुआ था। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)