प्रदेश छत्तीसगढ़ क्राइम

नक्सलियों ने बैनर लगाकर दी पटवारियों और रेंजर को मारने की धमकी, दहशत

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा से पानीडोबीर मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर लगाकर पटवारियों और रेंजर को मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने वनाधिकार सीमांकन के लिए आने वाले पटवारियों और रेंजर्स को मारने की धमकी से पटवारियों और रेंजर्स में दहशत फैली हुई है।

गौरतलब है कि नक्सलियों ने इसके पहले सुकमा जिले में एक पटवारी को बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसे ग्रामीणों के बीच-बचाव पर क्षेत्र में दोबारा नहीं आने की धमकी के साथ छोड़ा था। इस घटना के बाद से लोग खौफ में हैं। नक्सलियों द्वारा बड़ी संख्या में लगाये गये बैनर में वनाधिकार सीमांकन के लिए आने पर पटवारियों और रेंजर्स को मारने की धमकी के साथ जल, जंगल, जमीन से जुड़े सारे अधिकार ग्रामसभा को देने की बात कही गई है।

नक्सलियों ने ग्रामीणों से पेशाकानून जल्द लागू करवाने संघर्ष करने की भी बात कही है। बैनर लगाए जाने की खबर मिलते ही सर्चिंग पार्टी मौके के लिए रवाना हो गई।