Jharkhand: लातेहार में नक्सलियों ने ग्रामीण को गोली मारी, चतरा में जलाई जेसीबी

0
28

chatra-naxalites

रांची: झारखंड के लातेहार और चतरा में सीपीआई माओवादी नक्सलियों ने आतंक मचा रखा है। लातेहार में जहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी, वहीं चतरा में दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया।

लातेहार घटना के संबंध में बताया गया कि बीती रात नेतरहाट थाना क्षेत्र के दुरूप पंचायत के दौना गांव में नक्सलियों के एक दस्ते ने धावा बोला। उन्होंने कई घरों से लोगों को खींचकर बाहर निकाला। एक जगह इकट्ठा होकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर सभी की पिटाई की गयी। इसी दौरान देवकुमार प्रजापति की भी पिटाई की गई और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई। देवकुमार वन विभाग में नौकरी करता था। जाते-जाते नक्सलियों ने धमकी दी कि जो लोग पुलिस को सूचना देंगे, उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गुरुवार को गांव पहुंची और मारे गये युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें..फर्जी दस्तावेज, फर्जी लोन, दो ब्रांच मैनेजरों ने किया 9.24 करोड़ का घोटाला

इधर, चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के तुंगुन गांव में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने ठेकेदार शंकर साव की दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। इन मशीनों का इस्तेमाल तुंगुन से बघार गांव के बीच बन रही सड़क के निर्माण कार्य में किया गया था। अग्निशमन दस्ते ने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार ने मांगी गई रकम नहीं दी तो बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ समेत पुलिस टीम पहुंची।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)